11-Apr-2024
...


- जयकारों से गुजायमान हो रहा है तीर्थक्षेत्र पंचम काल में ऐसा मनोहारी दृश्य भूतों ना भविष्यति भोपाल/ दमोह (ईएमएस)। श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर जिला दमोह में 11 अप्रैल 2024 को धर्म सभा का आयोजन हुआ। महासमाधिधारक आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य (भावी आचार्य) निर्यापक मुनि, श्री समय सागर जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया। इस धर्म सभा में सभी मुनिराजो, आर्यिका माताओं, एलक, क्षुल्लक, ब्रह्मचारी भैया, ब्रह्मचारिणी दीदी एवम हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तो ने मांगलिक क्रियाओ में बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी महाराज ने धार्मिक क्रियाओं का महत्व बताया। तीर्थ क्षेत्र प्रबंधन कमेटी ने बताया प्रतिदिन बड़ी संख्या में तमिल नाडु ,कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़, के लोग प्रतिदिन कुंडलपुर के बड़े बाबा और मुनि संघ के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रबंधन कमेटी द्वारा इसके लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है। 1524 वर्ष प्राचीन बड़े बाबा की प्रतिमा के दर्शन करने छोटे बाबा (समाधिस्थ) आचार्य विद्यासागर जी महाराज का बड़े बाबा के प्रति आस्था और भक्ति तथा एक साथ आचार्य विद्यासागर जी महाराज के संघ के, मुनि राजों के दर्शन करने का सौभाग्य कुंडलपुर में श्रद्धालुओं को प्राप्त हो रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहां पर पहुंच रहे हैं।महा विधान और आचार्य पद के पदारोहण कार्यक्रम मैं शामिल होने के लिए 15 और 16 अप्रैल को बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा दोनों कार्यक्रम के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पद बिहार करते हुए मुनि संघ के मुनि हजारों किलोमीटर का पद विहार करते हुए कुंडलपुर पहुंच रहे हैं। 12 अप्रैल तक लगभग सभी मुनि राजों का कुंडलपुर क्षेत्र में आगमन हो जाएगा। कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र में 15 और 16 अप्रैल को जो दृश्य होगा। वह बहुत अनुपम होगा। इस पंचम काल में ऐसा दृश्य देख पाना श्रद्धालुओं के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। जैन धर्म के श्रद्धालु बड़ी संख्या में कुंडलपुर पहुंच रहे हैं।