खेल
10-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से आईपीएल में खेल रहे अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को एक बल्ला भेंट किया है। गुरबाज इस बल्ले को पाकर बेहद खुश हैं क्योंकि इसमें धोनी के हस्ताक्षर हैं। गुरबाज सोमवार को आईपीए 2024 में चेपॉक में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल नहीं पाए थे। इस मैच के बाद वह धोनी से मिले थे। गुरबाज ने ड्रेसिंग रूम में धोनी के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी की है। एक तस्वीर में गुरबाज को मुस्कुराते हुए देखा गया क्योंकि धोनी ने उन्हें अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला जो दिया है। गुरबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में धोनी की कही बातों को साझा किया। अतीत के बारे में चिंता करना बंद करो। भविष्य के बारे में सोचना बंद करो। बस वर्तमान में जियो और खुश रहो। गुरबाज को अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। आईपीएल के इस संस्करण में केकेआर को पहली हार धोनी की टीम सीएसके से ही मिली है। केकेआर 6 अंकों के साथ आईपीएल में दूसरे जबकि सीएसके छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। गिरजा/ईएमएस 10 अप्रैल 2024