10-Apr-2024
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर शारदीय चैत्र नवरात्र से मां मड़वारानी में विधिवत पूजा-अर्चना शुरू हो गयी हैं। प्रथम दिवस ही कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अपने माता-पिता, पत्नी एवं बच्चे सहित वहा पहुंचकर मां मड़वारानी के दरबार में मत्था टेका, मनोकामनाएं मांगी एवं परिवार सहित मां मड़वारानी की आरती की। मां मड़वारानी सेवा समिति झींका महोरा कलमी पेड़ की ओर से कोरबा पुलिस अधीक्षक एवं उनके परिवार को समिति के संरक्षक मनहरण राठौर ने चुनरी एवं प्रसाद भेंट कर यहां के अलौकिक दृश्यों से अवगत कराया। 10 अप्रैल / मित्तल