ज़रा हटके
31-Mar-2024
...


हो रही सोशल मीडिया पर वायरल वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी अंतर‍िक्ष एजेंसी नासा अक्‍सर हमें ब्रम्‍हांड की अद्भुत तस्‍वीरें दिखाती है। कई बार तस्‍वीरें इतनी खास होती हैं, जो हमें चक‍ित कर जाती हैं। ऐसी ही एक तस्‍वीर एक दिन पहले नासा के कैमरे ने कैप्‍चर की, जो काफी वायरल हो रही है। इस तस्‍वीर में सूर्य से तीव्र सौर ज्‍वाला उठती हुई दिख रही है। नासा के मुताबिक, शाम 4:56 बजे यह अपने चरम पर थी। और यह तस्‍वीर उसी वक्‍त की है। नासा की सौर डायनेमिक्स वेधशाला ने इस तस्वीर को कैप्‍चर किया है। यह वेधशाला सूर्य पर लगातार नजर रखती है। उसके मूवमेंट, उसमें होने वाले पर‍िवर्तनों का बारीकी से अध्‍ययन करती है। सौर ज्वालाएं ऊर्जा का शक्तिशाली विस्फोट हैं। आग की ये लपटें इतनी भयानक होती हैं क‍ि रेडियो संचार, इलेक्ट्रिक पावर ग्रिड, नेविगेशन सिग्नल को भी प्रभावित कर सकती हैं। नासा अंतरिक्ष यान के एक बेड़े के साथ लगातार सूर्य और हमारे अंतरिक्ष पर्यावरण का निरीक्षण करता है जो सूर्य की गतिविधि से लेकर सौर वायुमंडल और पृथ्वी के आसपास के अंतरिक्ष में कणों और चुंबकीय क्षेत्रों तक हर चीज का अध्ययन करता है। आशीष/ईएमएस 31 मार्च 2024