30-Mar-2024
...


मुंबई(ईएमएस),। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपने परिवार के साथ राजस्थान के रणथंभौर में सैर करते हुए देखा गया। उन्‍होंने कहा कि यह यात्रा न केवल उनके बच्चों के लिए है, बल्कि उनके लिए भी यह सीखने का मौका है। वीडियो में एक बाघिन और उसके शावकों को भी देखा जा सकता है।एक्‍ट्रेस ने कैप्शन दिया, रणथंभौर में इन सभी जानवरों को देखना कितना अविश्वसनीय अनुभव है, इसमें एक बाघिन और उसके शावकों को देखना न केवल बच्चों के लिए बल्कि हमारे लिए भी रोमांचकारी था।शिल्पा ने एक्स पर अपने बच्चों वियान और समिशा के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क से अपनी सफारी का एक वीडियो शेयर किया। शिल्पा ने पोस्‍ट को अतुल्य भारत, रणथंभौर, राजस्थान, प्राउड इंडियन, फैमिली टाइम, वैकेशन और सफारी जैसे हैशटैग दिए।एक्‍ट्रेस अगली बार कन्नड़ एक्शन फिल्म केडी - द डेविल में दिखाई देंगी, जो प्रेम द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस/ 30 मार्च 2024