राज्य
22-Mar-2024
...


-3 के लाइसेंस निरस्त, 2 को शो-काज नोटिस लुधियाना (ईएमएस)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लुधियाना में अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापा मारा गया। जिसके बाद से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल सर्जन ने हठूर के एसएमओ डॉ वरुण सग्गड़ और साहनेवाल के एसएमओ डॉ. रमेश के नेतृत्व में 2 टीमें बनाई गई थी। इन टीमों ने पिछले 2 दिनों में समराला, माछीवाड़ा, जगराओं और रायकोट के इलाके के 15 अल्ट्रासाउंड सैंटरों पर छापा मारकर चेकिंग की। जांच में जगराओं, रायकोट व माछीवाड़ा के 3 अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कमियां पाए जाने पर विभाग द्वारा इनके लाइसेंस सस्पेंड कर दिया, जबकि जगराओं व माछीवाड़ा के 2 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को शो-काज नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा है।