ऑकलैंड (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद स्पिनर नाथन लियोन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा जब भी वह संन्यास लेंगे। उसी समय में भी कप्तानी छोड़ दूंगा। कमिंस ने टीम को सीरीज के पहले मैच में मिली जीत का श्रेय लियोन को दिया। उन्होंने इस स्पिनर को असली चैंपियन बताया और साथ ही कहा कि उनके जैसा गेंदबाज किसी भी कप्तान के लिए टीम में रखने का सपना होता है। कमिंस ने कहा, मुझे तो इस बात की काफी खुशी होगी अगर वह 2027 तक ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए खेलते रहते हैं. जो एक चीज मुझे उनकी राह में मुश्किल नजर आती है वो उनका शरीर होगा। फिटनेस ही उनको ऐसा करने से रोक सकती है। अगर जो वह अपने शरीर का अच्छे से ध्यान रखते हैं और इस बात को पक्का कर लें कि चाहे जो हो जाए वह खुद को मैच फिट रखेंगे। इसके लिए वह एक साल में 10 टेस्ट मैच खेल सकते हैं, मुझे तो इस बात की बहुत खुशी होगी कि वह 2027 तक खेले। आगे उन्होंने कहा, मुझे तो नहीं लगता है कि कुछ भी ऐसी चीज है जो उनके लिए रुकावट बन सकती है। किसी भी कप्तान के लिए लियोन जैसे गेंदबाज का टीम में होना सपने की तरह होता है। मैंने उनको यह बात पहले ही बता दी है कि जिस भी दिन वह संन्यास की घोषणा करेंगे तो मैं उसी समय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ दूंगा. क्योंकि ऐसा करने के साथ ही मेरा जीवन बहुत ही ज्यादा सरल हो जाएगा। स्पिनर नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल दस विकेट लिए हैं। गिरजा/ईएमएस 04 मार्च 2024