ट्रेंडिंग
03-Mar-2024
...


-ईओडब्ल्यू की रिपोर्ट का विरोध मुंबई, (ईएमएस)। शिखर बैंक घोटाला मामले में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मुश्किलें जारी हैं. मुंबई पुलिस की वित्तीय अपराध शाखा ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. लेकिन कथित तौर पर इस रिपोर्ट का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विरोध किया है। इस मामले में ईडी से हस्तक्षेप याचिका दायर करने का अनुरोध किया गया है. इसलिए बीजेपी के साथ गए अजित पवार की मुश्किलें अभी भी बरकरार हैं. आपको बता दें कि अजित पवार का नाम सिंचाई और शिखर बैंक घोटाले में शामिल है. जब अजित पवार भाजपा के विरोध में थे तब बीजेपी ने उनपर घोटाले को लेकर जमकर आरोप लगाया. लेकिन पिछले साल अजित पवार के साथ एनसीपी के 40 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और सत्ता में आ गए. मगर सत्ता में आए अजित पवार की मुश्किलें अभी भी बरकरार हैं. शिखर बैंक घोटाले में ईडी की भूमिका ने अजित पवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शिखर बैंक घोटाले के मामले की जांच के बाद मुंबई पुलिस की वित्तीय अपराध शाखा ने क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है. लेकिन ईडी ने इस रिपोर्ट का विरोध किया है. ईडी ने इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. ईडी इस मामले में याचिका दाखिल करना चाहती है. इसके लिए ईडी ने कोर्ट से इजाजत ले ली है. इस मामले में अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी. बता दें कि आरोप है कि शिखर बैंक में 25 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. आर्थिक अपराध शाखा ने क्लोजर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि मामले में कोई सबूत नहीं है। इसके बाद इस रिपोर्ट को वापस ले लिया गया. आर्थिक अपराध शाखा की ओर से कहा गया कि वे दोबारा जांच करेंगे. पिछले महीने आर्थिक अपराध शाखा ने दोबारा क्लोजर रिपोर्ट सौंपी थी. ईडी ने इस रिपोर्ट के खिलाफ अब हस्तक्षेप याचिका दायर करने का अनुरोध किया है.