लेख
01-Mar-2024
...


कोर्ट के आदेश के बाद अंततः संदेशखाली का आरोपी शाहजहाँ शेख 55 दिन बाद गिरफ़्तार। दल से छह वर्ष के लिए निलंबित। बन दीदी का लाड़ला, कब तक बचता शेख। महिलाओं के दर्द को, विश्व रहा है देख॥ केजरीवाल ने ध्रुव राठी के आठ वर्ष पूर्व एक विवादित यू-ट्यूब पोस्ट को रीट्वीट करने को लेकर सुप्रीमकोर्ट में माफ़ी माँगी। माँग-माँगकर माफ़ियाँ, हँस देता है यार। याद नहीं अब ख़ुद उसे, माँगी कितनी बार॥ यूपी, कर्नाटक और हिमाचलप्रदेश की 15 राज्यसभा सीटों के लिए हुए मतदान में सियासी खेला हो गया। बड़ा खेला एचपी में हुआ जहाँ 40 विधायकों वाली कांग्रेस और 25 वाली भाजपा दोनों को 34-34 मत मिले। पर्ची के आधार पर कांग्रेसी दिग्गज अभिषेक मनु सिंघवी को पराजित कर भाजपा प्रत्याशी विजयी। कर्नाटक में कांग्रेस 134 विधायक होते 139 और यूपी में भाजपा सपा से 7 वोट लेने में सफल। कुछ बाग़ी आए इधर, कुछ पहुँचे उस पार। राजनीति में फिर हुई, नैतिकता की हार॥ पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कुशेखरपट्टीनम् में इसरो के नए लांच कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी। तमिलनाडु मंत्री अनीता राधाकृष्णन् की तरफ से इस प्रोजेक्ट को लेकर लोकल मीडिया में रॉकेट पर चीन का झण्डा लगा विज्ञापन प्रकाशित करवा दिया। भारत का रॉकेट है, भारत माँ की शान। उस पर झण्डा चीन का, माँ का है अपमान॥ दस लाख रु. से अधिक वार्षिक आय वाले मंदिरों पर आयकर लगाने संबंधी विधेयक कर्नाटक विधानसभा में फिर पारित। भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर मंदिर के पैसों से अपना खाली ख़ज़ाना भरने की कोशिश का आरोप लगाया। सभी धर्म-संस्थान पर, कर हों एक समान। सर्व-धर्म समभाव ही, है भारत की शान॥ ईएमएस / 01 मार्च 24