राज्य
27-Feb-2024
...


मैनपुरी ( ई एम एस) पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व्दारा दिये गये आदेश निर्देशों के अनुपालन व अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी राहुल मिठास के कुशल निर्देशों एवं क्षेत्राधिकारी कुरावली संजय वर्मा के सफल परिवेक्षण व औंछा थाना प्रभारी अनुरुद्र प्रताप सिंह व्दारा गठित टीम जिसमें उपनिरीक्षक अशोक यादव मय हमराह शान्ति व्यवस्था, बनाए रखने हेतु गस्त में पर थे मुखविर की सूचना पर ग्राम कुम्हरौआ स्कूल के पास से एक व्यक्ति को पकड लिया पकडे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम अशोक पुत्र राजवीर निवासी नगला राम सिहं थाना औंछा जिला मैनपुरी बताया जिसके हाथ में एक देशी राइफल 315 बोर मय 2 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुए आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। व अभियुक्त को गिरफतार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया अभियुक्त की गिरफ्तारी से आम जनता अपने आप को भयमुक्त एवं सुरक्षित महसूस कर रही है तथा पुलिस टीम व्दारा किये गये इस सराहनीय कार्य की आम जनता व्दारा भूरी- भूरी प्रशंसा की गयी है। रामजी लाल गोस्वामी ब्यूरो प्रमुख ( ई एम एस) 27-02-2024