राज्य
27-Feb-2024
...


* नागेश सोनवानी बलरामपुर, संजय राय करतला, प्रेमसिंह मरकाम होंगे पाली जनपद सीईओ कोरबा (ईएमएस) लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने 24 जनपद सीईओ का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। जिसमें कोरबा जिले के करतला एवं पाली जनपद सीईओ भी प्रभावित हुए हैं। जनपद सीईओ करतला एम.एस. नागेश एवं पाली जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी बलरामपुर जिला स्थानांतरित किए गए हैं। एम.एस. नागेश जहां वाड्रफनगर के जनपद सीईओ होंगे तो वहीं भूपेंद्र सोनवानी शंकरगढ़ जनपद सीईओ के पद पर सेवाएं देंगे। सूरजपुर जिले के रामानुजगंज में सेवाएं दे रहे जनपद सीईओ संजय कुमार राय जनपद सीईओ करतला के पद पर सेवाएं देंगे। जनपद सीईओ लैलूंगा के पद पर सेवाएं दे रहे जनपद सीईओ प्रेमसिंह मरकाम जनपद पंचायत पाली के सीईओ होंगे। माना जा रहा हैं की दोनों जनपद सीईओ के पदस्थापना से प्रशासनिक व्यवस्था और सुदृढ होगी, जन शिकायतें समय पर निराकृत होंगी। 27 फरवरी / मित्तल