-कमिश्नर राकेश गुप्ता खुद आए फील्ड में -चलाया सर्चिंग अभियान इन्दौर (ईएमएस) शहर में लगातार हो रही सनसनीखेज आपराधिक घटनाओं के बाद एक्शन में आई इन्दौर पुलिस ने बीती रात तकरीबन सभी उच्च अधिकारियों की सड़कों पर मौजूदगी में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कमिश्नर पुलिस राकेश गुप्ता के निर्देश पर सभी थानों का पुलिस बल , क्राइम ब्रांच , ट्रैफिक पुलिस के अफसर एक साथ सड़कों पर उतरे । रीगल तिराहा , मूसाखेड़ी , आजाद नगर और बिचौली , कनाड़िया रोड सहित शहर के उन प्रमुख रास्तों पर पुलिस तैनात हुई जो बायपास और अन्य बाहरी इलाकों की तरफ जाते हैं । बता दें कि विगत 15 दिन में 2 डकैती , 4 बड़ी चोरियों और 2 लूट की वारदात के बाद इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर उंगलियां उठ रही थी। जिसके बाद कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस एक्शन मोड में आई और रात 11 से अल सुबह तक तकरीबन 2 हजार पुलिस जवानों ने सर्चिग की । पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के अनुसार शहर के चारों जोन के डीसीपी ने गश्त प्लान किए हैं । डीसीपी अपने नेतृत्व में क्षेत्रों में जांच करवा रहे हैं । कई बिंदुओं को ध्यान रख गश्त प्लान किया गया है । तकरीबन 2 हजार पुलिस बल एक साथ सड़कों में उतरा है । इस दौरान स्थाई वारंटियों को पकड़ने के साथ अन्य अपराधों मे फरार चल रहे बदमाशों के घर भी दबिश दी जाएगी । सर्चिंग के इस वृहद अभियान में रीगल तिराहे पर रात करीब 11 बजे पुलिस कमिश्नर गुप्ता , एडिशनल कमिश्नर मनोज श्रीवास्वत और एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक मनीष अग्रवाल मौजूद थे । 11 बजे से शुरू हुआ यह अभियान सुबह 5 बजे तक चलाया चला । करीब आधा दर्जन से ज्यादा संदेहियों को थाने भेजा गया । जोन 1 और जोन 2 में तीन बदमाश चाकू के साथ तो भंवरकुआं चौराहे पर भी विवाद करते तीन बदमाश पकड़ाए वहीं पान की दुकानों पर पुड़िया का नशा करने वाले युवाओं को भी पकड़ा गया ।