19-Feb-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में आक्रामक बल्लेबाजी कर दोहरा शतक लगाने वाले युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर सराहना की है। यशस्वी ने अपनी इस पारी में 12 छक्के लगाकर एक अहम उपलब्धि भी हासिल की है। तेंदुलर ने इसके अलावा मैच की दोनो ही पारियों में अर्धशतक लगाने वाले सरफराज खान की भी तारीफ की है। तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, दोहरा शतक और अर्धशतक यशस्वी और सरफराज की ये जोड़ी इंग्लैंड के लिए दोहरी मुसीबत बन गयीं। मैं हालांकि उन्हें बल्लेबाजी करते देख नहीं सका पर उनके बारे में सुनकर मुझे काफी अच्छा लगा। बहुत बढ़िया। यशस्वी और सरफराज ने दूसरी पारी के अंत तक बल्लेबाजी की। यशस्वी ने अपना दोहरा शतक 12 छक्के और 14 चौके लगाकर पूरा किया। यह इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का दूसरा दोहरा शतक था। वहीं सरफराज दोनो ही पारियों में पचास से अधिक रन बनाने में सफल रहे। गिरजा/ईएमएस 19 फरवरी 2024