मनोरंजन
13-Feb-2024
...


-फिल्म में अर्जुन के साथ विद्युत जामवाल भी आएंगे नजर मुंबई (ईएमएस)। बीते दिनों बालीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल के साथ एक्शन हीरो विद्युत जामवाल भी नजर आने वाले हैं। विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में ज्यादातर एक्शन फिल्में ही की हैं। दर्शकों ने भले ही उनके एक्शन को पसंद किया है, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर पाई हैं। विद्युत जामवाल ने साल 2011 में फिल्म ‘फोर्स’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा और जॉन अब्राहम अहम भूमिका में नजर आए थे। बेहतरीन गानों और एक्शन सीन से सजी ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई थी। डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने के बाद विद्युत जामवाल ने कई शानदार एक्शन फिल्मों में काम कर पर्दे पर वापसी की कोशिश की, लेकिन उनकी एक भी फिल्म सफल नहीं हो पाई।एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने अपने 13 साल लंबे करियर में करीबन 7 फिल्मों में काम किया है और उनकी सभी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर ढेर हो गई थीं।अब विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल फिल्म ‘क्रैक’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में भी विद्युत जामवाल धांसू एक्शन करते दिखेंगे। हाल ही में विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक’ में उनके को-स्टार रहे अर्जुन रामपाल ने उन्हें ‘एनिमल’ बताया है। अर्जुन रामपाल कहते हैं, ‘जब आप विद्युत से मिलते हैं और आप उसे गले लगाते हैं और उसके मसल्स को महसूस करते हैं। आपको ऐसा लगता है, यह कौन सा ‘एनिमल’ है’। एक्टर की पिछली फिल्म ‘खुदा हाफिज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी और इस फिल्म को दर्शकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी। सुदामा/ईएमएस 13 फरवरी 2024