सेंसेक्स 523 अंक, निफ्टी 166 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही मुनाफावसूली हावी होने के कारण आई है। इसके साथ ही निवेशकों ने जनवरी के मुद्रास्फीति आंकड़े से पहले सतर्क रुख अपनाया जिससे भी बाजार पर दबाव पड़ा और उसमें गिरावट दर्ज की गयी। इससे पहले आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला पर कुछ देर में ही उसमें गिरावट आने लगी। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 0.73 फीसदी करीब 523.00 अंक नीचे आकर 71,072.49 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.76 फीसदी तकरीबन 166.45 अंक टूटकर 21,616.05 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.6 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप में 3.12 फीसदी की गिरावट रही। वहीं व्यापक बाजारों को बड़ा नुकसान हुआ। तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स की 22 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही गिरावट पर बंद हुए। वहीं निफ्टी-50 के 34 घटकों में भी गिरावट देखी गयी। आज कारोबार के दौरान विप्रो, एचसीएल टेक , महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले के शेयर बढ़त पर बंद हुए। वहीं एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई और इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट रही। लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के कारण हांगकांग, चीन, जापान, ताइवान और दक्षिण कोरिया के बाजार बंद रहे। ऑस्ट्रेलिया में एएसएक्स 200 0.2 फीसदी कम पर कारोबार करता दिखा। इससे पहले आज सुबह वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट लेकर लाल निशान में चले गए। सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 71,442 पर और एनएसई निफ्टी50 53 अंक गिरकर 21,726 पर कारोबार कर रहा था हालांकि सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 52.48 अंक चढ़कर 71,647.97 अंक पर और निफ्टी भी 30.70 अंक की बढ़त के साथ 21,813.20 अंक पर पहुंच गया था। गिरजा/ईएमएस 12 फरवरी 2024