राष्ट्रीय
12-Feb-2024
...


पटना,(ईएमएस)। बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच आज सोमबार को विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को अपना पद त्यागना पड़ा है। महागठबंधन सरकार में स्पीकर रहे राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने के लिए पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन उन्होंने पद से हटने से इंकार कर दिया था। बावजूद इसके आज उन्होंने इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद स्पीकर पद को त्याग दिया है। हटाने के लिए पेश किए गए प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 सदस्य रहे। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई सरकार के गठन के बाद अवध बिहारी को स्पीकर पद से हटाने के लिए पहले ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि मैं पद से नहीं हटूंगा। इसके साथ ही स्पीकर ने कहा था कि उन्हें पद से हटाने की सूचना दी गई है। अत: सदन में सूचना को प्रस्तुत करने की अनुमति मैं देता हूं। इससे पहले सोमवार सुबह बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर को पद से हटाने का प्रस्ताव लाया गया और उस पर चर्चा की गई जिसके बाद अवध बिहारी चौधरी ने अपना पद त्याग दिया। बिहार में सियासी घमासान को देखते हुए पहले से ही तय माना जा रहा था कि स्पीकर के पद पर अवध बिहारी नहीं रह पाएंगे और यही हुआ। यहां स्पीकर को हटाए जाने के बाद ही विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया। हिदायत/12फरवरी24