08-Feb-2024
...


-पांच साल में कम हुई बेरोजगारी, अंतरिम बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने बताए ये आंकड़े नई दिल्ली(ईएमएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में किसी भी प्रमुख मद में आवंटन में कटौती नहीं करने और देश में बेरोजगारी दर पांच साल में घटकर करीब-करीब आधी हो जाने का दावा किया है। सीतारमण ने वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट पर सदन में हुई चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि किसी प्रमुख मद में आवंटन घटाया नहीं गया है बल्कि इसमें बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर 2017-18 में छह प्रतिशत थी और यह 2022-23 में घटकर मात्र 3।2 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से खान-पान की जरूरी वस्तुओं की कीमतों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि अनुपूरक मांगों में उर्वरक विभाग को 3,000 करोड़ रुपए सब्सिडी के लिए मांगे गऐ हैं। उन्होंने श्रम शक्ति 49 प्रतिशत से बढ़कर 57 प्रतिशत होने का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि बेरोजगारी दर में कमी आई है और यह 2017-18 के छह प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 3।2 प्रतिशत रह गई है। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस/8 फरवरी 2024