इन्दौर (ईएमएस)। प.म.ब. गुजराती वाणिज्य महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव स्टेप-100 का समापन इंटर कॉलेज सिंगिंग कॉम्पिटिशन, ब्लड डोनेशन कैम्प, डीजे व स्नेहभोज के साथ हुआ। इंटर कॉलेज सिंगिंग कॉम्पिटिशन में 24 कॉलेजों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। इसमें प्रेस्टीज कॉलेज की रिया श्रीवास्तव बांहों में चले आओ.. हमसे सनम क्या परदा.. को प्रथम पुरस्कार दिया गया। पीएमबी गुजराती कामर्स कॉलेज के मन मटाई को मेरे ढोलना.. सुन प्यार की धुन.. गीत पर द्वितीय पुरस्कार मिला। मेडिकेप्स कॉलेज के सिद्धार्थ जैन को तृतीय पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि आयुष विजयवर्गीय - डायरेक्टर, विद्योदय क्लासेस और विशेष अतिथि श्री नवनीतभाई पटेल व राजेशभाई धरमसी व्यवस्थापक समिति सदस्य थे। प्रतिभागियों को प्रिंसिपल डॉ. दिनेश माहेश्वरी, एचओडी डॉ. मिलिन्द्र कोठारी सहित अतिथियों ने शील्ड, मैडल, सर्टिफिकेट के साथ नगद राशि प्रदान की। निर्णायक प्रो. मुकेश ब्रह्मभट्ट, अन्नू शर्मा व आयुष जैन थे। प्रभारी डॉ. मनोज जैन थे। ब्लड डोनेशन कैम्प के प्रभारी डॉ. रूपेश मित्तल ने बताया कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी छावनी के सौजन्य से आयोजित इस कैम्प में उनकी टीम ने 31 यूनिट ब्लड एकत्रित किया। रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज ने हैंड बैग एवं सोसायटी ने सर्टिफिकेट प्रदान किये। केम्प का शुभारंभ शासी निकाय चेयरमेन नितेशभाई तुरखिया व प्रिंसिपल डॉ. दिनेश माहेश्वरी ने किया। शिविर में डॉ. अजय सोनी, डॉ. कमलेश पाटोदी व प्रो. सुजीत बर्वे का सहयोग रहा। विद्यार्थियों के डीजे का भी आयोजन किया गया, जिसमें संगीत की धुनों पर छात्र व छात्राएं जमकर थिरके। तत्पश्चात् स्नेहभोज का आयोजन भी किया गया। उमेश/पीएम/20 जनवरी 2024