राष्ट्रीय युवा दिवस पर राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, कहा नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भावनात्मक मुद्दों को राजनीति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, आज स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करने की जरूरत है। जिन्होंने, युवाओं की ऊर्जा को एक समृद्ध देश का आधार और पीडि़तों व गरीबों की सेवा को सबसे बड़ी तपस्या माना था। राहुल गांधी ने पूछा कि युवाओं को सोचना होगा कि हमारे सपनों के भारत की पहचान क्या होगी? जीवन की गुणवत्ता या सिर्फ भावनाएं? भडक़ाऊ नारे लगाने वाले युवा या नौकरीपेशा युवा? प्यार या नफरत? कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, आज असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राजनीति की जा रही है और भावनात्मक मुद्दों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। जो कि देश की जनता से छल है। उन्होंने आगे कहा, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बीच युवा और गरीब आज पढ़ाई, कमाई और दवाई के बोझ तले दबा जा रहा है। जबकि, सरकार अमृत काल मना रही है। न्याय के लिए लड़ाई में मेरा साथ दे रहे युवा गांधी ने कहा, सत्ता के नशे में चूर राजा जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। इसलिए, अन्याय की इस आंधी में न्याय की लौ जलाए रखने के लिए करोड़ों न्याय योद्धा स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से प्रेरणा ले रहे हैं और न्याय के अधिकार के लिए इस लड़ाई में मेरा साथ दे रहे हैं। सच्चाई और न्याय की जीत होगी।