- कोर्ट परिसर में मिला जहर से भरा लिफाफा और पत्र, मचा हड़कंप रतलाम (ईएमएस)। न्याय में देरी के चलते एक व्यक्ति ने जज को जहर से भरा लिफाफा भेज दिया। जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक पत्र के साथ जहर भरा लिफाफा मिला। न्यायिक अधिकारियों की सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पहुंची और लिफाफे को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड की मुग्धा कुमार को न्यायालय में डाक के जरिए एक लिफाफा मिला। जब न्यायाधीश ने यह लिफाफा खोला तो इसमें एक पत्र के साथ जहर की पुड़िया थी। न्यायाधीश ने तुरंत इसकी जानकारी जिला न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान को दी। जानकारी मिलते ही जिला न्यायाधीश व अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियो के साथ मुग्धा कुमार की कोर्ट में पंहुचे और मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। पुलिस ने जहर की पुड़िया और पत्र को अपने कब्जे में ले ली। एएसपी राकेश खाखा ने ईएमएस को बताया की पत्र भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी का नाम दशरथ शर्मा बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आरोपी का परिवारिक जमीनी विवाद से जुड़ा एक मामला न्यायालय में चल रहा है। न्याय में देरी होने की बात पत्र में लिखी है। आरोपी ने लिखा है कि अगर समय पर फैसला न हो तो मैं ये जहर खा लूंगा।