प्योंगयान,(ईएमएस)। साउथ कोरिया की जांच एजेंसी का मानना है कि उत्तर कोरियाई के तानाशाह किम जोंग उन की युवा बेटी उसके सबसे प्रबल उत्तराधिकरियों में से एक है। एक साल पहले ही किम जोंग उन की बेटी की पहली झलक दुनिया के सामने आई थी। बताया जा रहा है कि उसकी उम्र महज 10 साल की है। बेटी ने सितंबर 2022 में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई थी। पिता के साथ लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण-प्रक्षेपण के दौरान वहां नजर आई थी। तब से उत्तर कोरिया के तानाशाह की बेटी पिता के साथ कई प्रमुख सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होती रही है। बीते साल सितंबर में एक सैन्य परेड के दौरान वहां ताली बजाती हुई दिखीं। नवंबर में वायु सेना मुख्यालय की यात्रा के दौरान एक बिंदु पर उनके पिता के सामने उनकी तस्वीर खींची गई थी, जिसमें दोनों किम धूप का चश्मा और लंबे आराम की जैकेट पहने हुए थे। नए साल की पूर्वसंध्या के जश्न में प्योंगयांग स्टेडियम में किम जोंग उन ने बेटी को किस किया और बेटी ने भी पिता को किस किया। आशीष दुबे / 06 जनवरी 2024