लम्हेटा घाट सरस्वती घाट पर पुल बनाने की मांग जबलपुर, (ईएमएस)। नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा समिति के द्वारा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को लम्हेटा घाट सरस्वती घाट पुल पायलट प्रोजेक्ट की तरह शीघ्र तैयार किया जाए इस संदर्भ में आज २५ हजार हस्ताक्षरों का ज्ञापन सौंपा गया। चर्चा के दौरान भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने पुल की विस्तृत जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को बताया की समिति द्वारा ४०४ बार ज्ञापन विभिन्न विभागों को दिया जा चुका है इस बार कार्तिक पूर्णिमा की परिक्रमा में लाखों लोग पहुंच जाने से नाव में पार करने की दिक्कत हुई बरसात में ४ माह काम बंद रहता है अतः जून २०२४ तक पूरा हो जाये ताकि नवंबर कार्तिक पूर्णिमा २०२४ नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा पुल से पैदल निकल जाए उन्होंने कलेक्टर को आदेशित किया। मुख्यमंत्री के द्वारा २०१७ में पुल को पास कर दिया गया था जो अभी धीरे-धीरे काम चलने के कारण पूरा नहीं हो पाया समिति ने मांग की है राजस्व विभाग लोक निर्माण विभाग आपस मे समन्वय स्थापित कर शीघ्र चालू कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। समिति द्वारा अभी तक ६ कलेक्टर ६ एस पी ५ कमिश्नर एवं आईजी सहित ४०४ बार विभिन्न विभागों में अभी तक ज्ञापन सोपा जा चुका है। ज्ञापन देते समय नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल, अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर पटेल, पंडित मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, मनोज गुलाब बनी, प्रभाकर चतुर्वेदी, कैलाश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। सुनील // मोनिका // २८ दिसंबर २०२३ // ०४.५९