राज्य
28-Dec-2023
...


- घने जंगल से घिरा 400 फिट ऊंचा प्रपात रायपुर (ईएमएस। नववर्ष के स्वागत के लिए उत्साहित लोगों का सैलाब पर्यटनस्थलों की ओर उमड़ रहा है। इस श्रृंखला में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में स्थित सबसे ऊंचा जलप्रपात इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। बीजापुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर की दूर नंबी गांव में सि्थत यह रमणीय प्रपात चारों तरफ से पहाड़ियों और घने जंगल से घिरा हुआ है। लगभग 400 फिट ऊंचाई से गिरते इस प्रपात की तस्वीर पहली बार साल 2015 में आने के बाद भी नक्सलभय के कारण यहां कम पर्यटक ही पहुंच पाते थे। लेकिन गलगम और नंबी गांव में पुलिस कैंप खुलने के बाद अब यह पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है । जानकारी के मुताबिक पिछले 4 महीनों में अब तक यहां कुल 1200 पर्यटक पहुंच चुके हैं। वहीं नए साल के आगमन का जश्न मनाने हर रोज पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। खास बात यह है कि यहां पक्की सड़क नहीं होने की वजह से पर्यटक ट्रैकिंग कर पहुंच रहे हैं, स्थानीय ग्रामीण इन पर्यटकों की यहां तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं, छोटे बड़े पत्थर, चट्टान और घने जंगल से होकर जलप्रपात के नीचे तक लोग पहुंच रहे है। समिति की तरफ से ट्रैक से पहले प्रवेश शुल्क की पर्ची काटी जा रही है, हालांकि पर्यटकों की सुविधा के लिए और स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिल सके, इसके लिए जिला प्रशासन से लगातार ग्रामीण नंबी जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग कर रहे हैं। राकेश/ईएमएस/28 दिसम्बर 2023