राज्य
08-Dec-2023
...


अपने रब की मर्जी के मुताबिक गुजरने वाली जिंदगी सबसे बेहतर- मौलाना जमशेद मोलाना साद साहब ने पढ़ाया सैकड़ो निकाह का खुत्बा, ए, बी, सी, डी में बंटी है सुरक्षा व्यवस्था भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के घासीपुरा में आयोजित चार दिनी आलमी तब्लीगी का आगाज शुक्रवार को फज्र की नमाज के बाद युपी के मौलाना जमशेद की तकरीर के साथ हुआ। अपनी तकरीर में उन्होनें यहॉ मौजूद लाखो लोगों को कुरान का पैगाम सुनाते हुए अपने रव की मर्जी के मुताबिक सारी जिंदगी गुजारने की बात कही। मौलाना ने आगे कहा कि जो तुम पर ज्यादती करे उसे माफ कर दें, यह कड़वा घूंट जरूर है, मगर यह ईमान वाले लोगों की पहचान भी है। इसलिए माफ करने वाला इंसान बनें। अपनी तकरीर में उन्होने दीन और हक के रास्ते पर चलने के साथ ही छोटे बच्चों की तालीम पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर बंदे को ईमान से रास्ते पर चलना चाहिए क्योकि इससे रब अपने बंदे को गुनाहों के रास्ते से बचाता है। और जो अपने रब के जिना नजदीक होगा रब उसकी हर बुराई और मुसीबत से बचाते हुए अपनी हिफाजत में रखेगा। और जो बदां दुनिया मे रब के हुक्मो के मुताबिक जिंदगी गुजारेगा, तो वो आखिरत मे कामयाब हो जायेगा, वरना नाफरमानो के लिये सख्त अजाब है। इससे पहले दूर दराज से जमातों के आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस दौरान आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, बरार, नागपुर, गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, नेपाल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेवात, राजस्थान, दिल्ली आदि शहरो से बड़ी तादाद में लोग इज्तिमा स्थल पर पहुंचे हैं। इज्तिमा के पहले दिन सादगी के साथ सैंकड़ों की तादाद में निकाह भी पढ़ाये गये। इज्तिमा व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी संभालने वालो में शामिल उमर हफीज ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन दिल्ली मरकज के सदर मौलाना साद साहब ने करीब तीन सौ से अधिक निकाह पढ़ाये है। इससे पहले उन्होनें मुख्तसिर सी तकरीर में यहॉ निकाह के लिये मौजूद नौजवानो को दीन की रोशनी में अपनी आने वाली विवाहित जिदंगी मजहब के मुताबिक गुजारने की बातें भी बताई। इज्तिमा के पहले दिन जुमा होने के चलते राजधानी के लोग भी बड़ी तादाद में इज्तिमा स्थल पहुचें! दिन के समय मौलाना मोहम्मद युसूफ ने जुमा की नमाज अदा कराई जिसमें लाखो लोगो ने शिरकत की। जुमा की नमाज के बाद पुरे मुल्क में अमनो अमान कायम रहने के साथ ही सभी लोगो के बीच आपसी भाईचारा बना रहने और खुशहाली की दुआ मांगी गई * इज्तिमा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम इज्तिमा की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिये करीब चार हजार पुलिसकर्मियों ने मैदान संभाल लिया है। 11 दिसम्बर तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चार हिस्सों ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। ए यानी आउटर, बी यानी इंटरनल, सी यानी पेट्रोलिंग पार्टी और डी यानी अदर सिक्युरिटी। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए भोपाल ज़ोन-3 के डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से लेकर ईटखेड़ी इज्तेमा गाह तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें करीब सैकड़ो पुलिसकर्मियो सहित 10 हजार हज़ार वॉलिंटियर्स आने-जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए चौबीसो घंटे मौजूद रहेंगे। इज्तिमा स्थल पर 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही बाहरी क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देजनर इज्तिमा स्थल ओर शहर के विभिन्न स्थानों, बस स्टैंण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नाकाबंदी तथा बैरिकेडिंग कर संदिग्ध लोगों एवं विशेषकर बाहरी वाहनों की सघनता से चैकिंग की जा रही है। चार दिन तक चलने वाले इस धार्मिक मजहबी समागम का समापन सोमवार को होने वाली दुआ ए खास के साथ होगा। इस दौरान दिल्ली मरकज समेत देश के कौन-कौन से आए उलेमाओ की तकरीर होगी जुनेद / 8 दिसंबर