मुंबई (ईएमएस)। देश में प्याज की बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने के लिए मोदी सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है। सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर रोकथाम के लिए प्याज के निर्यात पर अगले साल मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्याज के निर्यात की नीति को 31 मार्च, 2024 तक मुक्त से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है। गौरतलब है कि घरेलू बाजार में प्याज की कीमत 60 से 65 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण नवंबर में सामान्य शाकाहारी और मांसाहारी थाली की कीमत में मासिक आधार पर वृद्धि हुई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज और टमाटर की कीमतों में मासिक आधार पर 58 प्रतिशत तथा 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण दाम बढ़े हैं। त्योहारी मांग और अनियमित वर्षा के कारण खरीफ के मौसम में कम उत्पादन के कारण प्याज और टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई। सतीश मोरे/08दिसंबर