ट्रेंडिंग
08-Dec-2023
...


-बाढ़ और भीषण विस्फोट के बाद लिया फैसला विक्टोरिया (ईएमएस)। देश में बाढ़ और देर रात हुए भीषण विस्फोट को देखते हुए सेशेल्स के राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार को आपातकाल लगाए जाने की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति वेवेल रामकलावन ने कहा कि देशभर में बाढ़ की स्थिति और भीषण विस्फोट को देखते हुए आपातकाल लागू किया जाता है। दरअसल देश में बाढ़ के चलते जहां तीन लोगों की मौत की खबर है वहीं विस्फोटक रखने वाले एक डिपों में बुधवार रात को भीषण विस्फोट हुआ है| बाढ़ और डिपो में हुए भीषण विस्फोट को देखते हुए आपातकाल लागू कर दिया गया है। राष्ट्रपति वेवेल ने बताया कि प्राकृतिक आपदा बाढ़ के कारण तीन लोगों की मौत हुई है। सेशेल्स के मुख्य द्वीप माहे में औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक विस्फोटक डिपो में भीषण विस्फोट हुआ जिसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल विस्फोट में किसी की मौत होने की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी करते हुए आपातकाल लागू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही स्कूलों को बंद करने तथा लोगों को घर में रहने का आदेश दे दिया गया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने इस बयान में आगे कहा है कि विस्फोट से बड़े पैमाने पर क्षति हुई है और बाढ़ से भारी विनाश हुआ है। इसलिए देश में आपातकाल लागू किया गया है। हिदायत/08दिसंबर23