क्षेत्रीय
07-Dec-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना इलाके में कॉलेज छात्रा ने जहरीली गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका माइग्रेन के दर्द से परेशान थी, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस के मुताबिक मूल रुप से सागर की रहने वाली 20 वर्षीय अनामिका बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। अनामिका की एक बहन थाना इलाके में ही रहती है। बीते काफी समय से छात्रा माइग्रेन की बीमारी से पीड़ीत थी। उसका उपचार भोपाल के एक डॉक्टर से चल रहा था। बीते दिनों वह इलाज के सिलसिले में भोपाल आई थी, और यहॉ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली अपनी बहन के घर ठहरी थी। दो दिन पहले सुबह करीब 8 बजे अनामिका की अचानक तबियत बिगड़ गई। परिवार वालो ने उसे इलाज के लिये प्रायवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरो ने बताया की उसने जहरीला पदार्थ खाया है। अस्पताल प्रंबधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने पर थाना पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची ओर छात्रा के बयान लिए। अनामिका ने पुलिस को बताया कि माइग्रेन का दर्द उससे बर्दाशत नहीं हो पाता है, काफी इलाज के बाद भी उसे आराम नहीं मिल रहा था। असहनीय दर्द से परेशान होकर ही उसने सल्फास की गोलियां खाई थीं। बाद में इलाज के दौरान बीती सुबह छात्रा की मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 7 दिसंबर