क्षेत्रीय
07-Dec-2023
...


झाबुआ (ईएमएस) उत्तराखण्ड का रहने वाला गुमशुदा किशोर आज परिजनों के साथ अपने घर गांव पहुंच गया। वस्तुत: बालक षड्यंत्र का शिकार होकर किसी फिल्मी कहानी में घटित हुए घटनाक्रम की तरह रहस्यमय परिस्थितियों में जिले के थान्दला थाना क्षेत्र के थांदला रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा था। किशोरवय के इस बालक को वहां गश्त कर रहे पुलिस जवानों द्वारा जब असहज स्थिति में में देखा गया, तो पुलिस द्वारा पूछताछ की गई , ओर उक्त बालक के बताए पते अनुसार उत्तराखण्ड पुलिस से संपर्क करने पर पुलिस को मालूम हुआ कि बालक गुमशुदा है। मंगलवार को इस बालक को जिला बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया था। समिति द्वारा बालक के परिजनों को जानकारी दिए जाने पर उसके पिता अन्य परिवार जनों के साथ बुधवार को झाबुआ पहुंचे और अपने गुम हुए बेटे को अपने साथ लिवा ले गए, गुमशुदा किशोर आज अपने घर पहुंच गया है। गुमशुदा किशोर वय बालक के रहस्यमय परिस्थितियों में जिले के थांदला रोड पहुंचने का घटनाक्रम फिल्म की कहानियों के मानिंद रोमांचकारी लगता है। गुमशुदा बालक ओर उसके परिजनों द्वारा जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अशोक अरोड़ा को जैसा बताया गया, उसके अनुसार बालक उत्तराखण्ड की थाना कोतवाली बाजपुर के ग्राम गंगापुर भजोवा नगला से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित दवाई की दुकान से दवाई लाने हेतु निकला था, ओर किसी गाड़ी वाले से उसने लिफ्ट मांगी, किंतु वहां वह षड्यंत्र का शिकार हो गया। अज्ञात गाड़ी वाले ने उसे कोई नशीले पदार्थ द्वारा बेहोश कर दिया गया था। ओर जब उसे होश आया तो वह दिल्ली में था। बालक के अनुसार जब उसे जबरन कहीं ले जा रहे लोग चाय पान हेतु उतरकर गए तो मौका पाकर वह भाग निकला और किसी तरह दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गया, ओर वहां से हड़बड़ाहट में वह गलत ट्रेन में सवार हो गया, उसके कहे अनुसार नींद खुली तो स्टेशन आने पर वह ट्रेन से उतर गया, ओर इस तरह थांदला रोड रेलवे स्टेशन पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि जिले के थान्दला थाना क्षेत्र अंतर्गत थांदला रोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नौगावां चोकी पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एक बालक को असहज अवस्था में देखा गया था, पुलिस पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि वह उत्तराखंड राज्य का रहने वाला है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने इस संबंध में जानकारी चाहे जाने पर मंगलवार को बताया था कि थाना थांदला क्षेत्र अंतर्गत नौगावां चौकी पुलिस द्वारा गश्त के दौरान असहज रूप से एक बालक को घूमते हुए देखा गया था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम, पता प्रभजोतसिंह पिता कुलदीपसिंह उम्र 16 साल निवासी गंगापुर, भजोवा, नगला, थाना कोतवाली बाजपुर जिला उत्तमसिंह नगर राज्य उत्तराखण्ड का होना बताया, किंतु पुलिस द्वारा इस संबंध में जानकारी लिए जाने पर उसने कुछ नहीं बताया कि वह यहां कैसे पहुंचा। गुमशुदा बालक द्वारा बताए पते अनुसार जब थांदला पुलिस ने उत्तराखंड राज्य के थाना कोतवाली बाजपुर से संपर्क किया तो मालूम हुआ कि संबंधित थाने के द्वारा उक्त बालक को गुम इंसान के रूप में दर्ज किया हुआ है। यह सुनिश्चित होने के उपरांत वरिष्ट पुलिस अधिकारियो के दिशा निर्देश अनुसार गुमशुदा बालक को जिला बाल कल्याण समिति झाबुआ के सुपुर्द किया गया था। जिला बाल कल्याण समिति द्वारा गुमशुदा बालक को समिति के ही संरक्षण में रखकर बालक के पिता से संपर्क किया गया, ओर परिजन उसे ले जाने हेतु झाबुआ पहुंचे, ओर उसे लेकर अपने घर की ओर रवाना हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार गुमशुदा बालक ओर उसके परिजन आज गुरुवार को उत्तराखंड स्थित अपने गृह गांव पहुंच गए हैं। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/ झाबुआ/ 7/12/2023/