मनोरंजन
03-Dec-2023
...


-शाहरुख खान अपनी तीसरी फिल्म है डंकी मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की फिल्म डंकी 21 दिसम्बर को सिनेमाघरों में आने वाली हैं। हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई वाली दो फिल्में पठान और जवान देने वाले शाहरुख खान की डंकी तीसरी फिल्म है। शाहरुख खान इस फिल्म का प्रचार करने में लगे हैं। डंकी को देखने का क्रेज दर्शकों में बीते कुछ समय से नजर आ रहा है। पहले गाने के बाद अब डंकी का दूसरा गाना भी रिलीज हो गया है। निकले थे कभी हम घर से का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है जबकि बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। वहीं गाने को आवाज सोनू निगम ने दी है। सोशल मीडिया पर निकले थे कभी हम घर से ट्रेंड होना शुरू हो गया है। शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा, आज ऐसे ही दिल में आया ये गाना तो आपके साथ शेयर कर रहा हूं...। राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं कि अपने ही कोई होंगे और ये गाना जो दोनों ने बनाया है, ये भी अपनों का है। अपने घर वालों की यादों का है... अपनी मिट्टी का है... अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है। हम सब कभी न कभी अपने घर से.. गावों से.. शहर से दूर निकल जाते हैं.. जिंदगी बनाने के लिए... लेकिन दिल हमारा अपने घरों में ही रहता है... देश में ही रहता है। डंकी से मेरा पसंदीदा गाना। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और पहली बार दोनों की जोड़ी दर्शकों के सामने आ रही है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर प्रभास की फिल्म सालार से है। ये दोनों ही साल 2023 की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शुमार हैं।गौरतलब है कि फिल्म डंकी, 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विकी कौशल भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। सुदामा/ईएमएस 03 दिसंबर 2023