नई दिल्ली (ईएमएस)। कच्चे तेल के दामों में नरमी आने से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। हालांकि कुछ राज्यों व शहरों में ईंधन के दाम में रविवार को मामूली कटौती और बढ़ोतरी हुई है। आंध्रा प्रदेश में पेट्रोल 0.36 पैसे सस्ता हुआ है, जबकि गोवा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल महंगा हुआ है। वहीं पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 0.44 पैसे सस्ता हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटियाला में पेट्रोल 98.27 रुपये और डीजल 88.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है। सतीश मोरे/03दिसंबर ---