अंतर्राष्ट्रीय
02-Dec-2023
...


दुबई(ईएमएस)। दुबई में आयोजित सीओपी 28 समिट में शामिल होने आईं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होने अपने एक्स एकाउंट पर पीएम मोदी के साथ सेल्फी शेयर करते हुए उन्हे एक अच्छा दोस्त बताया है। दुबई में जलवायु समिट के दौरान मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी ली। इस सेल्फी को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। मेलोनी ने लिखा,सीओपी 28 में अच्छे दोस्त’। बता दें कि यूएई में इस समय जलवायु सम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के कई नेता पहुंचे हैं। पीएम मोदी भी इसमें शामिल होने पहुंचे थे। समिट में पीएम मोदी ने सभी देशों से पर्यावरण के बारे में सोचने का आह्वान किया। कार्बन उत्सर्जन में कटौती को लेकर बात की। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस/2 दिसंबर 2023