खेल
30-Nov-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर व इमाद वसीम की टीम में वापसी की चर्चाएं चल रही हैं। बता दें ‎कि मोहम्मद आ‎मिर ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वह पाकिस्तान के लिए नहीं खेले। अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के मौजूदा डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने कहा है कि मैंने मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को पर्सनली कॉल करके पाकिस्तान टीम में वापसी करने के लिए कहा। हफीज ने मी‎डिया से बात करते हुए कहा ‎कि मैंने मोहम्मद आमिर को पर्सनली कॉल करके कहा कि अगर वह पाकिस्तान के लिए दोबारा खेलना चाहता है तो वह अपना संन्यास तोड़कर वापसी कर सकता है। अगर वह डोमेस्टिक क्रिकेट में परफॉर्म करता है तो उन्हें मेरिट के आधार पर टीम में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैचों में क्रमश: 119, 81 और 59 विकेट लिए हैं। टेस्ट में 5 विकेट लेने का करनामा उन्होंने 4 बार किया है। वह पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाजों की सूची में शामिल है। हालां‎कि आमिर को मैच फिक्सिंग के आरोप में साल 2010 में जेल जाना पड़ा था। इसमें उन्हें कुल 6 महीने की सजा हुई थी। स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में जेल जाने के बाद उनपर 5 सालों तक का बैन भी लगाया गया था। हफीज ने आगे कहा ‎कि मैंने खुद इमाद वसीम को फोन किया था। मैंने उनसे पूछा कि आप खेलेंगे या नहीं। वसीम ने कहा कि वह इस बारे में सोचेंगे और मुझे बताएंगे। दो दिन बाद उन्होंने मुझे मैसेज करके बताया कि वह न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसके दो दिन बाद इमाद वसीम ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। महेश/ ईएमएस 30 ‎सितंबर 2023