राज्य
30-Nov-2023
...


पुणे, (ईएमएस)। पुणे में सरेराह एक युवती से छेड़खानी करने और फोन नहीं करने पर तेजाब फेंकने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि एक युवक ने यवती से कहा कि मुझे फोन करो और फोन नहीं करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. साथ ही युवक ने युवती के पास मौजूद बैग में अपना मोबाइल नंबर लिखा पर्चा रख दिया। इतना ही नहीं पुणे रेलवे स्टेशन के पास पीएमपी बस स्टॉप पर उसका जबरन हाथ खींचकर छेड़छाड़ करने की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में वडगांव शेरी में रहने वाली 19 साल की लड़की ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह घटना 26 नवंबर को हुआ था. पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता अपनी मां के साथ वडगांव शेरी से पुणे शहर में अपने मामा के पास आई थी. वहां से लौटते वक्त वह पुणे स्टेशन इलाके के पीएमपी बस स्टॉप पर पहुंची. तभी आरोपी युवक ने युवती से मोबाइल नंबर की मांग की. लड़की ने देने से इनकार कर दिया. बाद में जब लड़की अपनी मां के साथ बस में चढ़ रही थी तभी आरोपी ने पीछे से उसका हाथ खींच लिया। इसके बाद उसने लड़की के बैग में अपना मोबाइल नंबर लिखा एक कागज रख दिया. फिर उसने धमकी दी कि अगर तुमने मुझे फोन नहीं किया तो मैं तुम पर तेजाब फेंक दूंगा. बताया गया है कि उस युवक ने दो महीने पहले भी इसी तरह युवती से बातचीत करने की कोशिश की थी. बहरहाल बंडगार्डन पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक द्वारा पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर से उसका पता लगा रही है.