क्षेत्रीय
28-Nov-2023
...


::स्टाइल मारते तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले युवाओं के लिए सबक :: इन्दौर (ईएमएस) सिगरेट पीते हुए स्टाइल के साथ पायलेटिंग करता तेज रफ्तार बाइक चालक डिवाइडर में ऐसा घुसा कि पहले तक उसे गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत होने पर पुलिस ने उसी केस खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वाक्या इन्दौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है जहां विगत दिनों 14 नवम्बर की रात बाइक पर सिगरेट पीते जा रहा युवक अनबैलेंस होने के कारण डिवाइडर से टकरा गया था जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस ने मृतक पर ही गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है । घटना मेघदूत गार्डन के समीप भंडारी अस्पताल के सामने की है। मोहम्मद बकास पिता मोहम्मद सलीम उम्र बावीस साल निवासी उदापुरा पंढरीनाथ तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए सिगरेट पी रहा था तभी बाइक का बैलेंस बिगड़ा और डिवाइडर से टकरा गया । उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । आनन्द पुरोहित/ 28 नवम्बर 2023