क्षेत्रीय
28-Nov-2023
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल सर्वमंगला मंदिर क्षेत्र में महाआरती के लिये हिंदू क्रांति सेना द्वारा घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया, वहीं इस अद्भुत नजारे को अपने नजरों और मोबाइल में कैद करने के लिए हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु उमड़े। देव दीवाली के अवसर पर सर्वमंगला मंदिर के समीप बहने वाली जीवन दायिनी हसदेव नदी का अभिषेक 51 लीटर दूध से किया गया। हसदेव नदी का 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर श्रृंगार भी किया गया। इस दौरान नदी घाट 21 हजार दीपों से जगमगाया, वहीं 2100 दीपों का दान किया गया।माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के दाहिने तट पर विराजित हसदेव की महाआरती के अवसर पर जगमगाते हजारों दीये और विद्युत बल्बों के साथ-साथ लेजर लाइट की रोशनी लोगों को आकर्षित कर रही थी। हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व व सेना के कार्यकर्ताओं के सहयोग से हुई महाआरती में श्रद्धा और भक्ति के साथ-साथ लोगो ने रोमांच का अनुभव किया। बनारस में होने वाली गंगा आरती के तर्ज पर हसदेव की महाआरती विविध अनुष्ठान के साथ शाम 5 बजे से शुरू हुई। हसदेव महाआरती का आयोजन समस्त सनातन धर्म को मानने वालों के सहयोग से हिंदू क्रांति सेना ने आयोजित की। महाआरती बनारस से आए 14 पंडितों द्वारा संपन्न कराई गयी। हसदेव महाआरती में दर्री, बालको, कुसमुंडा, कटघोरा, पाली और उरगा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे कोरबा सहित आस-पास के जिलों से भी श्रद्धालु शामिल हुए। बताया जा रहा हैं की 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं इसमें शामिल हुए।