अंतर्राष्ट्रीय
27-Nov-2023
...


-एक कार स‎हित मलेशिया में 2 फ्लैट्स की मा‎लिका इस्लामाबाद (ईएमएस)। भीख से संग्र‎हित रा‎शि से पाकिस्तान की एक युवती करोड़पति लोगों में शुमार हो गई है। इस तथ्य की पु‎ष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उसने बताया ‎कि उसका नाम लाइबा है और वह मूल रूप से पाकिस्तान की निवासी है लेकिन अब मलेशिया में शिफ्ट हो गई है। दौलत के बारे में पूछे जाने पर युवती ने बताया कि उसके मा‎लिकाने में एक कार स‎हित मलेशिया में 2 फ्लैट्स है ‎जिसमें परिवार के अन्य सदस्य साथ रहते हैं। उसने बताया ‎कि यह दौलत पिछले 5 वर्षों में सड़कों पर भीख मांगकर कमाई गई है। है। पोस्ट वी‎डियों में कुछ लोगों ने पाकिस्तान की खस्ता आर्थिक हालत पर तंज कसा है।