तिलक के पपोत्र शैलेश और बर्फानी बाबा किन्नर अखाड़ा आ रहा जबलपुर, (ईएमएस)। हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से परिक्रमा संचालक भगवान श्री हनुमान जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में सैकड़ो वर्ष से निकाली जा रही नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा २७ नवंबर कार्तिक पूर्णिमा सोमवार को बद्रीनाथ धाम में १२ साल तपस्या रत बाबा बर्फानी लोकमान्य तिलक के पापोत्र शैलेश तिलक किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पवित्रा दीदी पुष्पानंद गिरी हीरा माता शहर के सभी संत महात्मा परिक्रमा का नेतृत्व करेंगे। सर्वप्रथम परिक्रमा संचालक भगवान श्री हनुमान जी का हनुमान चालीसा किया जाएगा। श्री शैलम तीर्थ क्षेत्र से आई १.२५ लाख बतिया की नर्मदा मैया की महाआरती कर पंचकोसी परिक्रमा प्रारंभ की जाएगी आरती की रोशनी देखने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। गोमती चक्र वितरण...... बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र का वितरण होगा। गोद भराई होगी............ किन्नर अखाड़ा एवं मंगलामुखी समाज द्वारा प्रातः ८:३० बजे जिन माता बहनों को शादी उपरांत मातृत्व की प्राप्ति नहीं हुई है उनकी गोद भराई की जाएगी। ३ घंटे में होगी परिक्रमा...... हरे कृष्णा असम भेड़ाघाट से प्रारंभ होकर पंचवटी ६४ योगिनी गोपालपुर लम्हेटा घाट नाव द्वारा पारकर शनि मंदिर डडवारा इमलिया न्यू भेड़ाघाट से सरस्वती घाट से नाव पार कर हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। अमरनाथ की तर्ज पर होंगे रास्ते में भंडारे............ हरे कृष्णा आश्रम से लमेटा घाट तक उस पार शनि मंदिर से लेकर सरस्वती घाट तक नर्मदा भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन रहेगा नरेंद्र अग्रवाल उदय भान सिंह राजेश मिश्रा हास्य कलाकार पचोरी परिवार अमरपुर मेडी वीरेंद्र पटेल शगुन होटल गोपाल रेस्टोरेंट एवं अन्य लोग भंडारे का स्टॉल लगायेंगे। सुनील // मोनिका // २४ नवंबर २०२३ // ०६.१०