बीआरटीएस कारीडोर के कट पाइंट पर हुआ हादसा, एक की मौत दूसरा गंभीर भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित गुलशन गार्डन के सामने बीआरटीएस कारीडोर के कट पाइंट पर एक तेज स्पीड से जा रहे कार चालक ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनो को इलाज के लिय हॉसपिटल पहुचांया गया जहॉ एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम को 23 वर्षीय समीर अली पिता मंजूर अली ने बताया कि वह मूल रुप से मूल रुप से थाना गलता गेट जयपुर, राजस्थान के रहने वाले है, और सैलून का संचालन करते हैं। 20 नवंबर सोमवार को वे अपने दोस्त युसुफ की शादी मे शामिल होने के लिये अन्य दोस्तो इरफान, रईस अली और अशरफ अली (24) के साथ भोपाल आये थे। युसुफ की शादी का कार्यक्रम बैरागढ़ रोड पर स्थित गुलशन गार्डन हलालपुर में चल रहा था। और सभी दोस्त वहीं ठहरे थे। सोमवार रात करीब 10 बजे रईस अली और अशरफ अली कुछ सामान लेने के मैरिज गार्डन से बाहर आकर पैदल सड़क की दूसरी और दुकान पर पैदल जा रहे थे। गुलशन गार्डन के सामने लालघाटी की और से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने बीआरटीएस कारीडोर कट पाइंट पर दोनो को टक्कर मारते हुए बैरागढ़ की तरफ भाग गया। समीर घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही मौजूद थे, जल्द ही वह अन्य लोगो की मदद से दोनो साथियो रईस और अशरफ अली को गंभीर हालत में इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। हादसे में अशरफ के सिर और पैरों में घातक चोंटे आई थी, वहीं अशरफ के सिर और शरीर के अन्य हिस्सो में गंभीर चोट थी। इलाज के दौरान कुछ घंटो बाद अशरफ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस टक्कर मारकर फरार कार चालक की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 21 नंवबर
processing please wait...