- फेमस राइटर ने एकता कपूर की प्रशंसा मुंबई (ईएमएस)। फेमस राइटर दीपक चोपड़ा ने कहा कि उनका प्रभाव सिर्फ एंटरटेनमेंट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस बात पर जोर दिया कि एकता के योगदान ने इंसानी क्रांति को जन्म दिया है, जिससे वह इस अवॉर्ड की हकदार हैं। बता दें कि कंटेंट क्वीन एकता आर कपूर को 20 नवंबर, 2023 को न्यूयॉर्क में 51वें अंतर्राष्ट्रीय एम्मी अवॉर्ड्स में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड से नवाजा जाने वाला हैं। इस खास मौके पर फेमस राइटर और नए युग के नेता, दीपक चोपड़ा को एकता आर कपूर को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देने के लिए चुना गया है। दीपक चोपड़ा ने एकता कपूर ने ग्लोबल कल्चर पर कैसे गहरी छाप छोड़ी इस पर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में दीपक चोपड़ा ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है ये देखकर कि लोग एकता की उपलब्धियों का जश्न मना रहें है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें एकता आर कपूर को इंटरनेशनल एमी 2023 डायरेक्टोरेट अवॉर्ड देना एक खास सम्मान है, जो उन्हें गहरा अनुभव और खुशी देता है। वहीं एकता कपूर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है एक ऐसे व्यक्ति से अवॉर्ड लेने की जिन्हें वह पूरे दिल से आदर और सम्मान देती हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं ऐसे दूरदर्शी व्यक्ति द्वारा मुझे पुरस्कार दिए जाने से उत्साहित हूं और उम्मीद है कि वह इस बारे में कुछ विचार साझा करेंगे जिससे मैं खुद को और बेहतर बना सकती हूं। ईश्वर जानता है मुझे इसकी जरूरत है। रोजमर्रा की जिंदगी और काम के दबाव में कुछ छोटी खुशियां मुझसे छिन जाती है और निश्चित रूप से, दीपक और उनकी किताबें आपको जीवन के दोनों पहलुओ को कैसे खुश और एक साथ रखें ये सिखाते हैं। मैं किसी ऐसे व्यक्ति से पुरस्कार पाकर बहुत खुश और एक्साइटेड हूं जिसकी मैं वास्तव में तारीफ और सम्मान करती हूं। अपनी यात्रा पर विचार करते हुए, एकता आर कपूर ने इंडस्ट्री में प्रवेश करने पर भारत के बदलते परिदृश्य पर टिप्पणी की। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने और सांस्कृतिक बदलाव को बढ़ावा देने में अपने कंटेंट की भूमिका पर प्रकाश डाला। वह आगे कहती हैं, “मुझे लगता है कि मैं ऐसे समय में आई हूं जब भारत बदल रहा था और विकास कर रहा था, जहां महिलाएं अपनी आवाज ढूंढ रही थीं। वह फिर से अपनी हिम्मत और दृढ़ता पा रही थी, फिर से अपने पैर जमा रही थी, और महिलाएं भी। हमारे द्वारा बनाए गए कंटेंट ने धीरे-धीरे महिलाओं की मानसिकता को वास्तव में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। मुझे लगता है कि कोई इंडस्ट्री या बिजनेस वास्तव में इसी जरूरत से उपजा है जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस पुरस्कार का अहमियत इस बात से ज्यादा हो जाती है कि एकता कपूर पहली इंडियन वुमेन फिल्ममेकर होंगी जो इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड हासिल करेंगी। यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके इंडस्ट्री में अनोखे योगदान को दर्शाता है, जहां उन्होंने लगातार ऐसा कंटेंट दिया है जो एक खास और बड़े दर्शक वर्ग से जुड़ता है।