क्षेत्रीय
20-Nov-2023
...


इन्दौर (ईएमएस) जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की गुलजार कालोनी में रहने वाले देवा रमेश फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जूनी इंदौर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है । गमगीन परिजनों की स्थिति देखते पुलिस अभी उनके बयान नहीं कर पाई है । वहीं पत्नी से विवाद के चलते अधेड़ ने फांसी लगा कर जान दे दी। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के बाबू मुराई मोहल्ले का है। एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार मृतक का नाम योगेश सोनी है। उधर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सर्वहारा नगर में पंन्द्रह वर्षीय कान्हा पिता यशवंत भगत ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । बताया जा रहा है कि कान्हा के पिता की भी कुछ समय पहले संदिग्ध परिस्थिति में ही मौत हुई थी । परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार कान्हा की मां महाराष्ट्र से इंदौर आई उसकी बहन और जीजा को छोड़ने गई थी । जब वह लौटी तो कान्हा मृत अवस्था में मिला । लोगों की मदद से उसे अस्पताल भी ले गए , लेकिन डाक्टर ने मृत बता दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 20 नवम्बर 2023