राज्य
17-Nov-2023
...


-28 में से 16 एसटी और एक सीट एससी के लिए रिजर्व : - आज प्रियंका गांधी ने की सागवाड़ा में सभा, भाजपा पर बोला सियासी हमला। डॉ. सुबोधकांत नायक डूंगरपुर, (ईएमएस)। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच राजस्थान में भी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है,यहां 25 नवंबर को मतदान होना है,वही प्रदेश की कुल 200 सीट में से दक्षिणी राजस्थान के तहत मेवाड़ और वागड़ के अंतर्गत आने वाले दस जिलों को साधने वाले वोटबैंक को भुनाने में दोनो प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने पूरा दम खम लगा दिया है। शुक्रवार दोपहर बाद वागड़ के सागवाड़ा (डूंगरपुर) में कांग्रेस की और से प्रियंका गांधी स्टार प्रचारक के रूप में सागवाड़ा पहुंची और प्रधानमंत्री और भाजपा पर जम कर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करके मुद्दे से आमजन को भटका रही है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वो उधर उधर की बाते नही करके जज्बातों की आड़ में जनता को।नही भटकाएं और भाषण देने की जगह राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून को तत्काल लागू करें। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मंच से मोदी पर सियासी हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री पर जूठा आरोप लगाने का आरोप लगाया और कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के कार्यों की आलोचना करने का कोई आधार ही नहीं है, हमने दस गारंटी के साथ यहां की जनता को बेहतर जीवन देने का प्रयास किया है। 21 को योगी आदित्यनाथ की डूंगरपुर में सभा, प्रधानमंत्री का भी दौरा प्रस्तावित कांग्रेस की प्रियंका गांधी की आज की सभा के बाद 3 दिन बाद भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनजातीय जिले डूंगरपुर में सभा होनी है। वही प्रधानमंत्री का भी दौरा प्रस्तावित है। -भारतीय ट्राइबल पार्टी को मिलेगी नई पार्टी भारतीय आदिवासी पार्टी से चुनौती: वागड़ क्षेत्र में डूंगरपुर की दो विधानसभा सीट सागवाड़ा और चौरासी में गत विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ी बीटीपी ने कांग्रेस और भाजपा के परंपरागत वोटबैंक में सेंध लगाते हुए दो सीट जीत ली थी,वही इस बार बीटीपी से टिकट की मांग करने और सीट टिकट नहीं।मिलने से नाराज समूह ने नई पार्टी भारतीय आदिवासी पार्टी का गठन करके बीटीपी के सामने ही चुनौती खड़ी कर दी है। ऐसे में अब वागड़ में भी मुकाबला कांटेदार हो गया है। -वागड़ में डूंगरपुर और चौरासी सबसे हॉट सीट: वागड़ संभाग अंतर्गत आने वाले जनजातीय जिले डूंगरपुर में चारो सीट एसटी के लिए रिजर्व है। वही बांसवाड़ा जिले और प्रतापगढ़ की सभी सात सीट भी एसटी रिजर्व है। लेकिन डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक राजकुमार रोत भारतीय आदिवासी पार्टी से चुनाव मैदान में है,वही कांग्रेस से कद्दावर नेता ताराचंद भगोरा और भाजपा से पूर्व मंत्री सुशील कटारा उम्मीदवार है। निर्दलीय और कद्दावर नेता उम्मीदवार महेंद्र बरजोड़ भी मैदान में है। वही डूंगरपुर में कांग्रेस के निवर्तमान विधायक गणेश घोघरा,भाजपा से बंशीलाल कटारा, भारतीय आदिवासी पार्टी से कांतिलाल रोत और कांग्रेस से बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत ने बागी होकर निर्दलीय के रूप में ताल ठोकी है। दोनो ही विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला चतुष्कोणीय और रोमांचक हो गया है।