01-Nov-2023
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा विधानसभा में चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती दिख रही है। सभी पार्टियों के घोषित उम्मीदवार लगातार जनता के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार देखा जा रहा है। कटघोरा भाजपा प्रेमचंद पटेल ने समस्त जिले वासियों को 01 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी, साथ ही साथ बांकीमोंगरा क्षेत्र के मनगांव सहित कई अन्य गांव में जाकर व्यापक तौर पर जनसंपर्क किया। उन्होंने डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने द्वारा उनका स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल ने कहा कि वे लगातार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क कार्यक्रम समस्त वार्ड वासी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। 01 नवंबर / मित्तल