राज्य
30-Oct-2023
...


भिलाई, (ईएमएस)। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नामांकन भरने पहुंचे। इससे पहले भिलाई स्थित निवास पर उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने सीएम बघेल का तिलक कर नामांकन दाखिल करने के लिए उन्हें रवाना किया। मुख्यमंत्री बघेल ने पत्नी द्वारा तिलक करने की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने पुराने दिनों की याद करते हुए पोस्ट पर लिखा, कि ‘हर बार वही दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था। आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं। मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह इस बार भी तिलक किया।’ इसके साथ ही सीएम बघेल ने आगे लिखा कि ‘आप सबका प्यार मेरा संबल है।’ गौरतलब है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नामांकन दाखिल किया है। हिदायत/30अक्टूबर23