25-Oct-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने तेज गेंदबाज मो शमी की जमकर प्रशंसा की है। रैना ने कहा कि शमी को आने वाले मैचों में भी टीम में बनाये रखा जाना चाहिये। शमी को ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जगह मिली थी। वहीं पंड्या की लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वापसी की संभावनाएं हैं। इसी को लेकर रैना ने कहा कि पंड्या की वापसी के बाद भी शमी को टीम में बने रहना चाहिए। रैना के अनुसार पंड्या की वापसी के बाद भी शमी को टीम में रखने से कप्तान टीम को विरोधी टीम की पारी के बाद के चरण में अच्छा खिलाड़ी मिलेगा। रैना ने कहा कि इससे टीम के पास तीन आक्रामक गेंदबाजों के साथ अधिक विकल्प उपलब्ध रहेंगे। ये गेंदबाज डेथ ओवरों में भी अच्छा काम कर सकते हैं। हार्दिक पर भी इससे कम दबाव पड़ेगा। थोड़ी राहत की बात है क्योंकि जब ये तीनों गेंदबाजी करेंगे तो दबाव थोड़ा कम हो जाएगा।। साथ ही कहा कि शमी, सिराज, बुमराह, जड़ेजा, कुलदीप के साथ भारत के पास सबसे बेहतर गेंदबाजी संयोजन है। टीम प्रबंधन ने हालांकि अब तक तेज गेंदबाज के रूप में बुमराह, सिराज और पंड्या को और चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर को ही रखा है। गिरजा/ईएमएस 25 अक्टूबर 2023