नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के दौरान ही एक और अहम उपलब्धि हासिल की है। विराट ने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाया। उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 78 शतक पूरे किये। वही मैच में रोहित अर्धशतक तो पूरा नहीं कर सके. लेकिन 48 रन की अच्छी पारी खेलकर लौटे। इसी पारी के साथ ही दोनों ही खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के पुर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित और विराट ने एक ही मैच में डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। डिविलियर्स ने अपने करियर में एकदिवसीय विश्वकप में कुल 1207 रन बनाए हैं पर विराट और रोहित अब इससे आगे निकल गए हैं। विराट ने शतक के साथ विश्वकप कप में अपने 1289 रन पूरे किए। वहीं रोहित शर्मा ने 1243 रन पूरे किए। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले दोनों ही खिलाड़ी डिविलियर्स से कुछ रनों से ही पीछे थे। अब इन दोनो के निशाने पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रहेंगे। सचिन के नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा रन 2278 रन बनाने का रिकॉर्ड है। गिरजा/ईएमएस 20 अक्टूबर 2023