राज्य
28-Sep-2023
...


न बाबा चुनाव जिताते, न बाबाओं से चुनाव जीते जाते भोपाल (ईएमएस)। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बुलावे पर हनुमंत कथा करने के लिए भोपाल आए बागेश्वर धाम के महंत पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को मीडिया चर्चा करते हुए कहा कि न बाबाओं से चुनाव जीते जाते हैं और न बाबा चुनाव जिताते हैं। उन्होंने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि जनता को ही बाबा मान लें तो चुनाव जीत जाएंगे। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से जब मीडिया ने सनातन-संस्कृति पर हो रही टिप्पणी को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि ये धर्म विरोधी लोग हैं। इनकी मति खराब है। खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे जैसा हाल है और ये जितने भी सनातन का विरोध कर रहे हैं, बहुत जल्दी ही ऐसे लोगों के पंछी उड़ जाते हैं। पंडित शास्त्री ने कहा कि भारत राम का राष्ट्र है। भारत में किसी भी मजहब का व्यक्ति रहता हो, वह यहां बिना माईक के अपने हृदय पर हाथ रखकर बोले तो वह यही कहेगा कि इस हृदय के रक्त में भी रामनाम ही बह रहा है। महज कागजों पर नहीं चाहिए हिन्दू राष्ट्र पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से सवाल किया कि नई संसद जल्द बनी है, नई संसद में कुछ नया होगा क्या? नई संसद में हिन्दू राष्ट्र को लेकर बात आगे बढ़ेगी। जिस पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि राम मंदिर की यात्रा, भगवान कृष्ण की यात्रा, ज्ञान व्यापी के विषय ये सब सनातनी हिन्दू राष्ट्र की ओर ही उत्थान कर रहे हैं, सब आगे बढ़ रहे हैं। हिन्दू राष्ट्र हमें कागजों पर नहीं, लोगों के दिलों पर चाहिए। हमारे हिन्दू राष्ट्र में किसी को भागना नहीं है, हमारे हिन्दू राष्ट्र में सिर्फ सनातनियों को जागना है। घर के बाहर लगाएं धर्म ध्वजा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने हिन्दुओं को सीख देते हुए कहा कि सभी सनातनियों को अपने घरों पर धर्म ध्वज लगाना चाहिए। जब घर के बाहर धर्म ध्वजा नहीं होगी, मस्तक पर टीका नहीं होगा, तब तक आपको कोई कैसे जानेगा कि आप सनातनी हो। इसी तरह उज्जैन में हुई बालिका के साथ घटना पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होना ही चाहिए। जो इस प्रकार के घृणित कृत्य कर रहे हैं, उन्हें जीने का अधिकार नहीं है। बच्चियों के ऊपर इस तरह का कृत्य करने से हमारी भारत माता को आघात पहुंच रहा है।