पुलिस कस्टडी से भाग रहा आरोपी गिर कर हुआ घायल, अस्पताल में कराय भर्ती उज्जैन, (ईएमएस)। उज्जैन दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपित का शार्ट एनकाउंटर किया है। गोली आरोपित के पांव में लगी है। दुष्कर्म के आरोपी भारत सोनी निवासी नानाखेड़ा को लेकर पुलिस घटनास्थल जीवन खेड़ी लेकर गई थी जहां नक्शा मौका बनाने के दौरान आरोपी महेश सोनी पुलिस को धक्का देकर भाग निकला इस दौरान वह गिर गया जिससे उसके हाथों पर में चोट लगी है आरोपी को पकडऩे लिए भागे साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव और प्रधान आरक्षक सुनील को भी चोट लगी है। बीते दिनों उज्जैन में हैवानियत की शिकार हुई बच्ची को लेकर पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। पुलिस प्रेसवार्ता में इस घटना के में तथ्यों का खुलासा कर सकती है। बीते दिनों हुई इस घटना और बाहर आई तस्वीरों ने सब को झकझोर कर रख दिया था। जब हैवानियत की शिकार हुई बच्ची मदद के लिए घंटो सड़कों पर भटकती रही और अंतत: बेहोश अवस्था में पाई गई थी। सामने आई जानकारी के अनुसार बच्ची सतना जिले की रहने वाली है। जैतवारा थाने में 25 सितंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई है। 12 वर्षीय मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कुल पांच आटो चालकों को हिरासत में लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। बच्ची इन पांचों आटो चालकों के संपर्क में आई थी। सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हुई। दुष्कर्म केस की गुत्थी उलझी उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले की गुत्थी लगातार उलझती चली जा रही है। पुलिस की एसआईटी ने कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं, लेकिन अब भी कई सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं। अब तक पता चला है कि मासूम बस से नहीं बल्कि ट्रेन से उज्जैन आई थी। उसने बस स्टैंड से ऑटो लिया। फिर चार-पांच बार ऑटो बदला भी। पुलिस के मुताबिक लड़की सतना के जैतपुर की रहने वाली है। सतना की पुलिस भी उज्जैन पुलिस के संपर्क में है। वह 24 सितंबर को जैतवारा से गायब हुई थी। उसकी गुमशुदगी भी दर्ज की थी। पुलिस ने काउंसलर की मदद से मासूम से कुछ जानकारी हासिल की है। उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया है। पुलिस को बस स्टैंड से जो फुटेज मिले हैं, उससे साफ है कि वह ट्रेन से आई थी और बस स्टैंड से उसने ऑटो लिया था। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि हम नाबालिग के साथ हुए गलत काम की गुत्थी सुलझाने में लगे हैं। इसके लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। एसआईटी अब भी इस मामले से जुड़े अनसुलझे सवालों के जवाब खोज रही है। ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।