राज्य
27-Sep-2023


इन्दौर (ईएमएस)। संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया द्वारा आम मरीजों के हित में एमवाय अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का अग्रवाल समाज इन्दौर की ओर से स्वागत किया गया है। आज मरीजों के लिए स्टील की बेंचनुमा 200 कुर्सियां एमवाय प्रबंधन को मोयरा सरिया समूह की ओर से प्रबंध संचालक विमल तोदी एवं पवन सिंघानिया ने भेंट की। इन कुर्सियों का उपयोग 800 लोगों के बैठने के लिए विभिन्न वार्डों में हो सकेगा। समन्वयक अरविंद बागड़ी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संभागायुक्त द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आम मरीजों को राहत मिल सकेगी। अग्रवाल समाज इस तरह के सेवा कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। उमेश/पीएम/27 सितम्बर 2023