राज्य
27-Sep-2023
...


इन्दौर (ईएमएस)। अग्रसेन महासभा के 50 सदस्यों का एक दल सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आदान-प्रदान हेतु 3 से 11 अक्टूबर तक बाली द्वीप की यात्रा पर रहेगा। यात्रा की तैयारियों हेतु आज महासभा के पदाधिकारियों की बैठक ए.बी. रोड स्थित एक नजी होटल में संपन्न हुई, जिसमें बाली यात्रा को लेकर सदस्यों की जिज्ञासाओं एवं अन्य तैयारियों पर भी चर्चा की गई। यात्रा संयोजक मोहनलाल बंसल ने बताया कि बैठक में महासभा के अध्यक्ष जगदीश गोयल, सचिव अखिलेश गोयल, सीए एस.एन. गोयल, अरुण आष्टावाले, प्रमोद बिंदल, कैलाश नारायण बंसल, अशोक अग्रवाल, शंकरलाल मेंमदीवाले सहित यात्रा पर जाने वाले 19 युगलों सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया और विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। यह यात्रा एक निजी ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से पूरी होगी। एजेंसी की ओर से उपस्थित हर्ष वर्मा ने सभी सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। यात्रा के लिए शंकरलाल गोयल मेंमदीवाले को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। यात्रा 3 अक्टूबर को प्रस्थित होगी। उमेश/पीएम/27 सितम्बर 2023 संलग्न चित्र - इन्दौर। बाली यात्रा पर जाने वाले महासभा के सदस्य तैयारियों पर चर्चा करते हुए।