सासनी (ईएमएस)। गांव सुसायत खुर्द में लोगों के बीमार होने की सूचना जब उच्चाधिकारियों को हुई तो मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार एमओआईसी सासनी को निर्देश देते हुए एक टीम का गठन किया और एमओआईसी डा. दलवीर सिंह रावत के नेतृत्व में टीम का गठन कर गांव में शिविर लगवाकर लोगों को राहत दिलाने के निर्देश दिए। मंगलवार को एमओआईसी डा. रावत ने एक टीम का गठन किया और टीम को गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए भेजा। जहां टीम ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चल रहए संक्रामक रोग नियंत्रण हेतु हाई रिस्क ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बीमारी को रोकने हेतु स्वास्थ्य शिविर में घर घर भ्रमण कर सोर्स रिडकशन कार्य किया गया । जनता को मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने के लिए कहा गया । उक्त स्थानों पर एंटीलर्वल दवा का छिड़काव व फॉगिंग कार्य करा दिया गया है । टीम सदस्यों ने ग्रामीणों को बीमारियों से बचने हेतु उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया किघर के आसपास पानी ना भरने दे और फुल बाजू के कपड़े पहने और उन्होंने यह भी बताया कि बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सा उपचार लें। और शंका होने पर मलेरिया और डेंगू की जांच भी करायें। टीम में सुनील कुमार शर्मा एम.आई., अनन्त कुमार आई.एफ.डब्ल्यू., रामकुमार एस. एफ. डब्ल्यू.,एवम बी.एच.डबलू. अआकाश कौशिक आदि उपस्थित रहे। / ईएमएस / 27 सितम्बर 2023